तरल पदार्थ नियंत्रण अनुसंधान संस्थान इस वर्ष राष्ट्र सेवा में 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती मना रहा है। यह अवसर इतिहास का हर्ष एवं विस्मय के मिश्रित भाव से पुनरावलोकन करते हुए, हमारे बीते हुए 25 वर्षों की घटनाओं की सुखद स्मृतियों को पुनः स्मरण करने का क्षण है।