Home » भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम
Print This Page     Email This Page

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम

एफसीआरआई विदेश मंत्रालय (एमईए) और वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के पैनल पर तेल, जल और गैस प्रवाह माप और नियंत्रण तकनीकों और मानकों,
प्रक्रिया और पेट्रोलियम अभियांत्रिकी में द्रव प्रवाह में इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण तथा डाटा अधिग्रहण प्रणाली पर प्रशिक्षण.ज्ञान प्रबंधन के लिए डिजिटल लाइब्रेरी व्यवहारों और सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग, गुणवत्ता प्रणाली प्रमाणन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम (ISO 9001) और संगठनों / प्रयोगशालाओं (परीक्षण एवं अंशांकन) के लिए सिक्स सिग्मा व्यवहारों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पैनल में हैं। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम उन प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किए जाते हैं जो एमईए/डीईए के माध्यम से सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विभिन्न देशों से आते हैं। ये कार्यक्रम एफसीआरआई परिसर पलक्कड, केरल परिसर में आयोजित किए जाते हैं। एफसीआरआई में 82 देशों के 815 से अधिक प्रतिभागियों ने अभी तक विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण आईटीईसी/ एससीएएपी / कोलंबो योजना के अंतर्गत प्राप्त किया है।

कृपया आगामी कोर्सों के लिए “ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पेज” देखें।

आईटीईसी ब्राउचर डाउनलोड करें।

पुनश्चः- जिन्हें स्पोन्सरशिप नहीं मिल पाती है वे स्वयं वित्त पोषण योजना के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रियाः

आवासः

परिसर में हमारे प्रशिक्षण छात्रावास में युगल साझेदारी की आवास व्यवस्था प्रदान की जाती है। कमरे बहुत ही खुले-खुले, आरामदायक एवं साफ सफाई पूर्ण हैं तथा यहां से सभी स्थान सुविधाजनक दूरी पर हैं। कमरों में टेलीफोन तथा इंटरनेट सुविधा भी दी गई है।
एफसीआरआई में बहुत सी साफ-सुथरी वातानुकूलित कैंटीन है जहां प्रतिभागियों को भोजन दिया जाता है। हमारे अतिथि गृह के व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करते हैं कि स्वच्छता, स्वास्थ्यकर तथा संतुष्टिपूर्ण सेवा के साथ हमारे अतिथियों का पूरा ख्याल रखा जाए।